Brilliant piece of work from KL Rahul and Tom Bruce has to depart on a DUCK, Rahul ran forward, collected Samson's throw and whipped the bails as Tom Bruce was run out by yards. Complete breakdown in communication and Bruce has been run out. Tremendous athleticism and presence of mind by Samson and then KL Rahul
भारत के 164 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत हुई है। चार ओवर के अंदर ही मेजबान ने अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए हैं। चौथे ओवर की दूसरी ही गेंद पर सीफर्ट और ब्रूस के बीच आपसी तालमेल की कमी हुई और सैमसन के थ्रो पर राहुल ने ब्रूस को रनआउट कर दिया है। केएल राहुल ने शानदार अंदाज में डाइव लगाकर टॉम ब्रूस को रन आउट किया।
#INDvsNZ #5thT20I #KLRahul #TomBruce